Unknown Unknown Author
Title: तनाव का सेक्स से संबंध (Strain relations with sex
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
तनाव का सेक्स से संबंध (Strain relations with sex) परिचयः आज की भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में चारों ओर तनाव और परेशानी का माहौल है। इस भाग-दौड़ भ...

तनाव का सेक्स से संबंध (Strain relations with sex)

परिचयः

आज की भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में चारों ओर तनाव और परेशानी का माहौल है। इस भाग-दौड़ भरे माहौल में लोग मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक तथा अनेक प्रकार के तनावों से ग्रस्त रहते हैं। इन समस्याओं का प्रभाव व्यक्ति के वैवाहिक जीवन पर पड़ने लगा है। अधिक मानसिक तनाव और काम का बोझ होने के कारण पति-पत्नी आपस में प्यार भरी बाते भी नहीं कर पाते। जब कभी स्त्री हंसी-मजाक करने या एक-दूसरे को प्यार करने की इच्छा प्रकट करती है तो पुरुष बाहरी मानसिक तनाव के कारण मना कर देता है और कभी पुरुष अपनी स्त्री से बाते करने की इच्छा करता है तो स्त्री मना कर देती है। इस तरह जीवन में उत्पन्न समस्याओं और तनाव के कारण पति-पत्नी का वैवाहिक जीवन असंतुलित होने लगता है। पति-पत्नी के बीच आपसी संबंध बनाने का समय ही नहीं मिलता। इस तरह के मानसिक तनाव के कारण स्त्री-पुरुष के सेक्स संबंध में बदलाव आने लगता और यदि ऐसा नहीं भी होता है तब भी सेक्स संबंध के दौरान तनाव के कारण एक-दूसरे को वह आनन्द नहीं मिल पाता जो उन्हें मिलना चाहिए। इस तरह जीवन में उत्पन्न समस्याओं के कारण कभी-कभी काम के समय में ही उन दिनों को याद करने लगते हैं जो शादी के बाद कुछ दिनों तक व्यतीत किए होते हैं। जीवन में तनाव बढ़ने के कारण स्त्री-पुरुष के बीच खटास बढ़ने लगती है जिसके कारण दोनों सेक्स आनन्द से वंचित रहने के साथ-साथ अपने वैवाहिक जीवन को भी नष्ट कर लेते हैं।

तनाव के प्रकार और कारणः

             मानव जीवन अनेक प्रकार के तनावों से भरे होते हैं और इन सभी तनावों के कारण सेक्स जीवन प्रभावित होता है। जब सेक्स जीवन इन तनावों से ग्रस्त होता है तो और अधिक मानसिक तनाव उत्पन्न होने लगते हैं जिससे स्त्री-पुरुष दोनों में ही अनेक मानसिक व शारीरिक रोग पैदा होने लगते हैं।

पारिवारिक तनावः

             परिवार में जब किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो उससे मानसिक तनाव पैदा होता है। इस तरह का तनाव किसी भी प्रकार का हो सकता है जैसे- पति-पत्नी का झगड़ा, बच्चों की लड़ाई, परिवार के किसी सदस्य से झगड़ा होना आदि।

मानसिक तनावः

             चिंता, शंका, भ्रम, शोक, विछोह, संकोच, भय, क्रोध, घृणा, लज्जा, अहंकार, आत्महीनता, अति महत्वकांक्षा और सेक्स अनिच्छा आदि कारणों से मानसिक तनाव पैदा होता है।

शारीरिक तनावः

             सेक्स रोग, किसी प्रकार की लम्बी बीमारी, हृदय रोग, कमजोरी, कैंसर, कामविकृति, थकावट तथा उम्र का प्रभाव आदि कारणों से भी तनाव उत्पन्न होता है।

सामाजिक तनावः

             सामाजिक बहिष्कार, मान-प्रतिष्ठा का धक्का, जातिभेद, लड़की के विवाह की चिंता एवं लड़की का घर से भाग जाना आदि कारणों से भी तनाव उत्पन्न होता है।

आर्थिक तनावः

             गरीबी, बेरोजगारी, इन्कमटैक्स, शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट, घरेलू जरूरतें, मकान का किराया, स्कूल की फीस और पत्नी की फर्माइश आदि कारणों से भी तनाव उत्पन्न होता है।

व्यवसायिक तनावः

             बिजनेस में घाटा होना, नौकरी का न मिलना तथा किसी काम में मन न लगना आदि कारणों से भी तनाव उत्पन्न होता है।

           इसके अतिरिक्त बसों के लिए लम्बी लाइनों में खड़े होना, लोकल ट्रेन के भीड़-भाड़ में सफर करना एवं ट्रैफिक जाम आदि कारणों से तनाव उत्पन्न होना।

             इन सभी कारणों से तनाव उत्पन्न होता है जिसका असर व्यक्ति के सेक्स जीवन पर पड़ता है।

Advertisement

 
Top