Unknown Unknown Author
Title: नपुसंकता दूर करने के उपाय
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
नपुसंकता दूर करने के उपाय *तिल के तेल में दो ग्राम आक का तेल मिलाकर पूरे शरीर पर मालिश करें। *बताशे में 3बूंद आक का तेल डालकर एक माह तक सेवन...

नपुसंकता दूर करने के उपाय


*तिल के तेल में दो ग्राम आक का तेल मिलाकर पूरे शरीर पर मालिश करें।

*बताशे में 3बूंद आक का तेल डालकर एक माह तक सेवन करें।

*100ग्राम गाजर के हलुआ में दो बूंद आक का दूध मिलाकर खायें।

*100ग्राम मूली के बीज पीस लें। इसमें से 5-5गाम चूर्ण रोज दही के साथ चाटें।

*100ग्राम लहसुन घी में भूनकर पीस लें। इसमें से दो चुटकी चूर्ण रोज दही या मट्ठे के साथ लें। 

*पीपल पर लगने वाला फल छाया में सूखा कर पीस लें। इस चूरण को एक चौथाई चम्मच (250ग्राम) दूध में डालकर पियें।

*चिलगोजे (सूखा मेवा) इसे कम से कम दो माह तक रोज खायें। इसमें मर्दाना ताकत होती है। उसे लंबे समय तक खाने से कोई नुकसान नही है।

*अदरक का रस यौनशक्ति बढ़ाता है। इसे एक चम्मच शहद के साथ रोज लें।

*केले मे पाये जाने वाला पोटेशियम तत्व मानसिक तनाव दूर करता है।

*अधिक मिर्च मसाला,खटाई वीर्य के जीवाणु नष्ट करता है।

*बथुआ हर तरह से खायें फयदेमद है।

*शकरकंद भूनकर या उबाल कर खाने से मर्दाना ताकत बढ़ती है।

*छाछ नियमित पियें।

*अजवाइन मिस्री बराबर मात्रा में पीसकर रख लें। सुबह शाम आधा चम्मच गरम दूध के साथ लें। 

*तरबूज, आलू, सेम, टमाटर, चुकंदर, भिंडी, पत्तागोभी अवश्य खायें। ये सभी यौनशक्ति को बढ़ाते हैं।

शारीरिक, मानसिक व यौनशक्ति बढ़ाने के लिये निम्नलिखित चूर्ण का इस्तमाल करें

विधि- 250ग्राम आंवला सूखा कूट कर पीस लें। 250ग्र.पिसी हल्दी मिलाकर देशी घी में भून लें। इसमें समान मात्रा में पिसी मिस्री मिला दें। यह शक्तिशाली चूरण तैयार अब इसे दो चम्मच सुबह-शाम गाय के दूध के साथ लें। 



स्वप्नदोष दूर करने के उपाय 

* लहसुन की दो कली कुचल कर निगल जायें। थोड़ी देर बाद गाजर का रस पीलें।

*आंवले का मुरब्बा रोज खायें ऊपर से गाजर का रस पियें।

*पके बेल का गूदा 10ग्राम, भांग 1ग्राम, धनिया10ग्राम व सौफ5ग्राम सबको एक ग्लास गाजर के रस में भिगा दें। सबको घोटकर पी जाये। कुछ दिन लगातार पियें। 

*तुलसी की जड़ के टुकड़े को पीसकर पानी के साथ पी जायें। अगर जड़ न मिले तो बीज 2 चम्मच शाम के समय लें।

*काली तुलसी के पत्ते 10-12 रात में जल के साथ लें। 

*मुलहटी चूरण आधा चम्मच, आक की छाल का चूरण एक चम्मच दूध के साथ लें। 

*अदरक रस 2चम्मच, प्याज रस 3चम्मच, शहद 2चम्मच, गाय का घी2चम्मच, सबको मिलाकर चाटें स्वप्न दोष तो ठीक होगा ही साथ मर्दाना ताकत भी बढ़ती है।

*रात को एक लीटर पानी में त्रिफला चूर्ण भिगा दें सुबह मथकर महीन कपड़े से छानकर पी जायें।

*सुबह नहाते समय पेट, पीठ, पैर के पंजे पर पानी की धार डालें।

*रात को सोते समय हाथ पैर को धोकर सोयें।

*नीम की पत्तियाँ नित्य चबाकर खाते रहने से स्वप्नदोष जड़ से गायब हो जाएगा।

Advertisement

 
Top